Ethereum क्या हे?
एथेरेयम क्या है (What is Ethereum in Hindi)
एथेरियम एक 100% Decentralized ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है। जिसका निर्माण smart contact को execute करके decentralized applications बनाने के लिए किया गया था। एथेरियम की खुद एक क्रिप्टो करेंसी या कह सकते हैं की क्रिप्टो कॉइन है जिसको ईथर “ETH” या एथेरेयम कहा जाता है।
अब क्योंकि एथेरेयम एक ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है तो इसका मुख्य कार्य क्रिप्टो करेंसी में होने वाली ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड करना और उनको वेरीफाई करना है। इस समय एथेरियम ब्लाकचैन एकमात्र ऐसी ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है जिसको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर Ethereum coin क्या है? तो चलिए अब आपके इस सवाल का भी जवाब देते हैं।

Ethereum coin क्या है?
एथेरियम कॉइन भी अन्य क्रिप्टो कॉइन की तरह ही है। इसका इस्तेमाल बिटकॉइन की तरह ही किसी भी प्रकार के सामन या सर्विस के लेनदेन में किया जाता है। और अब तो एथेरेयम को भी बिटकॉइन की तरह ही ऑनलाइन स्टोर्स में accept किया जाने लगा है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल खुद एथेरियम की ब्लॉकचेन पर किया जाता है।
एथेरेयम के जनक कौन है?
एथेरेयम के जनक “विटालिक बुटेरिन” है। विटालिक बुटेरिन एक रशियन-कैनेडियन प्रोग्रामर है और यह “बिटकॉइन मैगजीन” के co-founder भी है। Buterin का जन्म 31 जनवरी 1994 kolomna, Russia में हुआ था। उनके पिता का नाम Dmitry Buterin है। जो कि एक कंप्यूटर साइंटिस्ट है और इनकी माता का नाम Natalia Ameline है।
एथेरेयम का इतिहास – History of Ethereum in Hindi
एथेरेयम को 2013 में विटालिक बुटेरिन द्वारा Proposed किया गया था। और 30 जुलाई 2015 को एथेरियम का नेटवर्क ऑनलाइन लाइव आया था जिसमें उस समय कुल मिलाकर 72 मिलियन ईथर कॉइन थे। अब विटालिक ने एथेरेयम को इसलिए निकाला था क्योंकि उस समय तक किसी भी सामान या सर्विस की लेन-देन के लिए सिर्फ बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था।
बिटकॉइन का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ किसी चीज की लेन-देन में ही किया जा सकता था। जैसे कि किसी चीज को खरीदते वक्त payment करने की लिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता था। Bitcoin के साथ कुछ और नहीं कर सकते थे।
तो इसी चीज को देखते हुए विटालिक बुटेरिन सोचा कि अगर वह कोई ऐसा प्लेटफार्म बनाएं जिसके ऊपर लेन-देन से ज्यादा और भी चीजें कर सके। और इसी चीज को देखते हुए उन्होंने एथेरियम की स्थापना की। एथेरेयम की स्थापना करने का उनका उद्देश्य यही था कि यहां पर डेवलपर decentralized एप्लीकेशन बना सके और स्मार्ट कांटेक्ट को Execute करके अलग-अलग प्रकार की application बना सकें।
2016 के DAO event के अनुसार उस समय एथेरेयम के एक प्रोजेक्ट को 150 मिलीयन डॉलर की फंडिंग मिली थी। और जून 2016 में ही 50 मिलियन डॉलर के DAO टोकन किसी अनजान हैकर द्वारा चोरी कर लिए गए थे। जिसके बाद एथेरेयम के ऊपर क्रिप्टोकम्युनिटी के अंदर कई सारे सवाल उठने लगे थे। और इन्हीं सवालों को देखते हुए एथेरियम को कुछ समय बाद दो भागों में बांट दिया गया जिसमें से एक था एथेरेयम क्लासिक और दूसरा था एथेरियम 2.0 । जो एथेरेयम क्लासिक है वह तो एथेरियम की ओरिजिनल ब्लॉकचेन पर है और एथेरेयम 2.0 के ऊपर अभी भी काम किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है की एथेरेयम 2.0 एथेरेयम क्लासिक से कई गुना ज्यादा सुरक्षित होगा।
एथेरेयम कॉइन कितने हैं – Total number of Ethereum in Hindi
इस लेख को लिखते समय कॉइन मार्केट कैप वेबसाइट के अनुसार कुल मिलाकर 116,261,319.87 ETH कॉइन मार्केट में है। और एथेरेयम की कोई भी लिमिट नहीं है इसको जितना चाहे उतना mine किया जा सकता है। जिस प्रकार बिटकॉइन की लिमिट सिर्फ 21 मिलियन कॉइन तक है। इसका मतलब कुल मिलाकर सिर्फ 21 मिलियन बिटकॉइन माइन करे जा सकते हैं। एथेरेयम में ठीक इसका उल्टा है एथेरेयम अनगिनत है इसको जितना चाहे उतना माइन किया जा सकता है।
एथेरेयम कॉइन की कीमत – Price of Ethereum in Hindi
आज 5 sep 2021 को इस समय जब मै इस लेख को लिख रहा हु इसकी कीमत WazirX के अनुसार ₹1,96,000.0 रूपए है।
Ethereum कैसे खरीदें? – How to buy Ethereum in Hindi
एथेरेयम कॉइन को भारत में खरीदना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा किसी चीज की जरुरत नहीं है। लेकिन एक बात जरूर जान ले की अगर आपकी उम्र +18 साल से ऊपर है। तभी आप इस कॉइन को खरीद पाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो भी कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं। आप इस कॉइन को 18 साल से कम उम्र होने के बावजूद कैसे खरीद सकते है। यह जान्ने के लिए आप हमे telegram पर फॉलो कर सकते है। वह पर आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए अब जानते है की भारत में Ethereum कॉइन को किस तरह से खरीदा जाता है।
एथेरेयम कॉइन को खरीदने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :
पहला स्टेप
Cryptocurrency exchange पर रजिस्टर करे
किसी भी कॉइन को खरीदने के लिए आपको एक cryptocurrency exchange की जरुरत पढ़ती है। जैसे पैसो के लिए बैंक होते है वैसे ही cryptocurrency के लिए crypto exchange होते है। तो आप सबसे पहले वह पर रजिस्टर करे। भारत में वैसे तो अब बहुत सारी crypto exchange आ गयी है। लेकिन इनमे से सबसे अच्छी crypto exchange की बात करे तो वह COINDCX है। यह भारत की सबसे अच्छी और सबसे बड़ी Crypto Exchange है।
दूसरा स्टेप
coindcx में ETH search करे
मै मानता हु की आपने COINDCX पर रजिस्टर किया है। तो उसी के हिसाब मै आपको एथेरेयम कॉइन कैसे खरीदे बता रहा हु। अगर आपने COINDCX के अलावा किसी और Crypto Exchange पर रजिस्टर किया है तो कोई बात नहीं सबमे प्रोसेस सामान्य ही होता है। तो अब रजिस्टर करने के बाद search box में जाकर सर्च करे ETH. वहा पर सबसे पहला कॉइन जो दिखेगा वही एथेरेयम Coin होगा।
बस वह जाकर आप जितने रूपए के एथेरेयम कॉइन खरीदना कहते है उतने का आर्डर प्लेस करके खरीदले।
एथेरियम 2.0 क्या है?
एथेरियम 2.0 जिसको “Serenity” के नाम से भी जाना जाता है उसके ऊपर अभी भी कार्य चल रहा है .इस को और बेहतर बनाने के लिए इसको कई समय से अपग्रेड किया जा रहा है .इसका मुख्य कार्य यह है कि जहां सामान्य Ethereum ब्लॉकचेन पर 10 ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड होती थी। इसकी मदद से 10,000 से भी अधिक ट्रांजैक्शन प्रति सेकंड हो पाएगी। और यह भी कहा जाता है कि एथेरेयम 2.0 एथेरेयम क्लासिक से अधिक सुरक्षित होगा।
एथेरेयम का भविष्य – Future price prediction of Ethereum in Hindi
जिस प्रकार अपने अभी तक आपने एथेरेयम के बारे में इतनी सारी जानकारी प्राप्त की है, आपके मन में यह सवाल तो अवश्य उठ रहा होगा। आखिर एथेरियम का भविष्य क्या है क्या एथेरेयम में इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं?
तो मैं आपको बता दूं कि अगर बिटकॉइन के बाद कोई कॉइन है जिसको इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है तो वह एथेरियम ही है। अब यह इसलिए है क्योंकि एथेरियम किसी एक प्रोजेक्ट के ऊपर नहीं काम करता इसमें आए दिन नए नए प्रोजेक्ट आते रहते हैं। और जितने भी नए कॉइन मार्केट में आ रहे हैं उनमे से अधिकतर एथेरियम ब्लॉकचैन के ऊपर ही बनाए जाते हैं। इसी कारण उनको ERC-20 token के नाम से जाना जाता है। तो इसी चीज को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि इस थेरियम का भविष्य कितना उज्जवल है। कई अनुमान के मुताबिक यह आने वाले कुछ वर्षों के अंदर $10,000 को भी पार कर जाएगा।
आपने आज क्या सीखा
आज आपने एथेरेयम के बारे में लगभग संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। आपने आज जाना की एथेरेयम क्या होता है(What is Ethereum in Hindi), एथेरेयम का इतिहास क्या है(History of Ethereum in Hindi), एथेरेयम को किसने बनाया(Who invented Ethereum in Hindi), इसको भारत में कैसे खरीदा जा सकता है(How to buy Ethereum in Hindi), इसका भविष्य क्या है(Future price prediction of Ethereum in Hindi), आदि।
मुझे आशा है कि आज इस लेख को पढ़कर आपके मन में एथेरेयम से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे उन सब के उत्तर आपको मिल गए होंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं है और अभी भी आपके मन में एथेरेयम के संबंधित कोई प्रश्न है। तो आप उसको नीचे कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। आपके हर एक प्रश्न का उत्तर नीचे आपको दिया जाएगा।
जाने से पहले आपको यह आलेख कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताइएगा।
Comments
Post a Comment