CARDANO क्या हे?

What is Cardano coin in Hindi (ADA)-

                  Cardano (ADA) एक प्रूफ-ऑफ-स्टेक ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म है | कार्डानो एक POS (proof-of-stake) ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल  peer to peer ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है।कार्डानो कॉइन को ADA के नाम से जानें जाता है और  यह कार्डानो ब्लॉकचेन द्वारा लांच किया गया है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी कार्डानो ब्लॉकचेन के ऊपर किया जाता है |

Cardano (ADA) के संस्थापक कौन हैं ?
 कार्डानो की स्थापना चार्ल्स हॉकिंसन ने की थी, जो एथेरियम नेटवर्क के सह-संस्थापकों में से एक थे

Cardano (ADA) कब लॉन्च हुआ ?

कार्डानो (ADA) टोकन की सार्वजनिक बिक्री के पांच दौर सितंबर 2015 और जनवरी 2017 के बीच आयोजित किए गए थे

दुनिया में कितने Cardano (ADA) कॉइन हैं ?

45 बिलियन एडीए(ADA) की अधिकतम आपूर्ति है। जनवरी 2018 में एक ICO आयोजित किया गया था, जिसमें 40% की बिक्री हुई थी, उस समय लगभग 31.3 मिलियन डॉलर का ETH जुटाया गया था।

GROWTH रेट- 
1 CARDANO = 5.85 INR (7 SEP 2020) 
1 साल बाद
1 CARDANO = 218 INR (7SEP 2021) 
1 साल मे 3726% का, growth हुआ हे|

CARDANO को खरीदने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

-Cryptocurrency exchange पर रजिस्टर करे 

किसी भी कॉइन को खरीदने के लिए आपको एक cryptocurrency exchange की जरुरत पढ़ती है। जैसे पैसो के लिए बैंक होते है वैसे ही cryptocurrency के लिए crypto exchange होते है। तो आप सबसे पहले वह पर रजिस्टर करे। भारत में वैसे तो अब बहुत सारी crypto exchange आ गयी है। लेकिन इनमे से सबसे अच्छी crypto exchange की बात करे तो वह COINDCX है। यह भारत की सबसे अच्छी और सबसे बड़ी Crypto Exchange है। 

दुसरा स्टेप 

COINDCX में ADA search करे 

मै मानता हु की आपने coindcx पर रजिस्टर किया है। तो उसी के हिसाब मै आपको CARDANO कैसे खरीदे बता रहा हु। अगर आपने COINDCX के अलावा किसी और Crypto Exchange पर रजिस्टर किया है तो कोई बात नहीं सबमे प्रोसेस सामान्य ही होता है। तो अब रजिस्टर करने के बाद search box में जाकर सर्च करे ADA(INR)  वहा पर सबसे पहला कॉइन जो दिखेगा वही CARDANO होगा। 

बस वह जाकर आप जितने रूपए के CARDANO खरीदना कहते है उतने का आर्डर प्लेस करके खरीदले। 

CLICK HERE TO BUY CARDANO 

>>>>>>>click here<<<<<<<<<

Comments

Popular posts from this blog

Maximizing Profit: Finding Your Edge in Crypto Intraday Trading

How to trading currency

Trading Like a Pro: Choosing the Right Crypto Trading Platform for You